महराजगंज में 12 वर्षीय बालक हिमांशु चौधरी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज कोतवाली पुलिस ने चिउरहा गांव में गुमशुदा 12 वर्षीय बालक हिमांशु चौधरी की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी की देखरेख में मिली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मु०अ०सं० 467/25 धारा 137(2) बनाम अज्ञात में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस ने गुमशुदा बालक का शव बरामद किया। इसके बाद लगातार दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1*अब्दुल रहमान पुत्र हसमत अली (19 वर्ष)
2*सैफ अहमद पुत्र फरहत अली (20 वर्ष)
3*हसमत अली पुत्र मोहम्मद सिद्दीक (55 वर्ष)
सभी निवासी ग्राम चिउरहां वार्ड नं. 19, थाना कोतवाली, महराजगंज हैं।



पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा (आला कत्ल), एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 140(1)/103(1)/238A/3(5) बीएनएस तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(2)5 की बढ़ोत्तरी की गई।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *