हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महाराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों की सहमति न मिलने पर गांव की 21 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ घर से लापता हो गई।
जानकारी के मुताबिक युवती और युवक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। जब परिजनों को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने विवाह के लिए साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी नाराजगी के चलते बीते गुरुवार को मौका पाकर युवक युवती को लेकर घर से निकल गया और दोनों अब तक वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद युवती के पिता ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

