हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महाराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति, सास और ननद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विवाह को 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी मायके से पैसे की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा।
धर्मौली गांव निवासी पीड़िता बबिता देवी की शादी राजकुमार गुप्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं , बेटी 9 साल की और बेटा 6 साल का। आरोप है कि पति ट्रक चालक होने के कारण ज्यादातर बाहर रहते हैं और घर का खर्च चलाने के लिए मायके से रुपए लाने का दबाव बनाते हैं। जब भी बबिता अपनी जरूरतों के लिए पैसे मांगतीं तो उन्हें गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ता।
पीड़िता का कहना है कि पति के घर लौटने पर भी उस पर झूठे आरोप लगाकर कमरे में बंद करके पिटाई की जाती थी। किसी तरह वह दिन काटती रहीं। इसी बीच पति रोज़ी-रोटी के लिए दूसरे शहर चला गया। महिला का आरोप है कि इस दौरान सास और ननद का व्यवहार भी अत्यंत अमानवीय होता गया।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
