महराजगंज, 24 अगस्त 2025। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत थाना बरगदवा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार की शाम करीब 6:05 बजे नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित एसएसबी कैम्प बरगदवा के समीप दबिश देकर नेपाल निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशीश चौधरी (19 वर्ष), पुत्र जंगबहादुर चौधरी, निवासी परसहवा, जिला नवलपरासी, नेपाल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 96 मादक इंजेक्शन बरामद किए गए।
इस मामले में थाना बरगदवा पर मु0अ0सं0 73/2025, धारा 8/21/23 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र नारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक विशाल मिश्रा, हेड कांस्टेबल रत्नेश राव, निरीक्षक विशाल कुमार के साथ एसएसबी कैम्प बरगदवा के जवान भी शामिल रहे।
महराजगंज पुलिस ने कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
