हर्षोदय टाइम्स / काशी नाथ पाण्डेय
वाराणासी: विश्व प्रसिद्ध महादेव नगरी काशी में श्रावण महीने के प्रथम सोमवार शिव भक्तो का हुआ फूलो से स्वागत।
बताते चले काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास के प्रथम सोमवार दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रातः कालीन बेला में भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती श्रद्धापूर्वक किया गया। आरती के उपरांत धाम के बाहर मैदागिन एवं गोदौलिया की तरफ पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

पुष्प वर्षा में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, वाराणसी, श्री मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी वाराणसी श्री सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी श्री पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार श्री मिनी एल शेखर, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन एवं पूजन की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा धाम क्षेत्र में व्यापक पर्याप्त पेयजल काउंटर्स, चिकित्सा हेल्प डेस्क, खोया पाया केंद्र, तथा अन्य सुविधा एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सभी श्रद्धालुओं का सुव्यवस्थित एवं सुगम दर्शन सुनिश्चित कराने हेतु सभी संभव एवं आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं की गयी है।

