महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल–कप्तानगंज मार्ग पर स्थित रामपुर मोड़ दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अब तक दर्जनों लोगों की जान सड़क हादसों में जा चुकी है और अनगिनत राहगीर घायल हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से हादसे होते रहते हैं। वर्तमान में सड़क किनारे रखी गई गिट्टी व बालू ने खतरे को और बढ़ा दिया है। राहगीरों का संतुलन बिगड़कर गिर जाना आम बात हो गई है, जिससे रोजाना कई लोग चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और गिट्टी-बालू हटवाने की तत्काल जरूरत है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था, चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई जाए ताकि भविष्य में होने वाले हादसों को रोका जा सके।
