पनियरा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी ने बढ़ाया मनोबल
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज : पनियरा विधानसभा क्षेत्र के श्यामदेउरवा निवासी आनंद कुमार पाण्डेय ने अमेरिका के लूसिया प्रांत से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है। देश लौटने के बाद उन्होंने एफएमजीई (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन) भी सफलता पूर्वक पास कर चिकित्सा सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
इस उपलब्धि पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी ने श्यामदेउरवा पहुँचकर आनंद कुमार पाण्डेय का स्वागत किया। उन्होंने मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि – “गाँव के युवक ने विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त कर जो उपलब्धि हासिल की है, वह हमारे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।”
आनंद कुमार पाण्डेय ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनका सपना अपने ही क्षेत्र और देशवासियों की सेवा करना है। उन्होंने युवाओं से मेहनत और लगन के साथ शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की।
इस सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने भी डॉ. आनंद की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
