नौतनवां-गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों का संचलन बंद होने से यात्री हलकान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नौतनवां स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन पत्र

उमेश चन्द्र त्रिपाठी


नौतनवां /महराजगंज ! नौतनवां-गोरखपुर रेल खंड पर आज से ट्रेनों का संचलन 27 अक्टूबर तक बंद किए जाने से यात्रियों को जहां एक तरफ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारियों ने नौतनवां रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक ज्ञापन पत्र सौंप कर ट्रेनों का संचलन शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।

बता दें कि नौतनवां से गोरखपुर नकहा रेल खंड पर तथा नकहा गोरखपुर से नौतनवां रेलवे स्टेशन तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें क्रमशः 05469,05470,0547और 05472 आम आदमी के यात्रा करने का एकमात्र सुगम और सस्ता साधन है। जिसे 27 अक्टूबर तक रद्द किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने का जो कारण बताया जा रहा वह कहीं से भी वाजिब नहीं लगता है। बताया जा रहा है कि डोमिनगढ़ और जगतबेला रेल खंड पर मरम्मत का कार्य चल रहा है इसलिए नौतनवां रूट पर ट्रेनों का संचलन रद्द किया गया है। भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल का कहना है कि यह तर्क बिल्कुल गलत है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने नौतनवां रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के हवाले से गोरखपुर रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन पत्र सौंप कर यह मांग की है कि जनहित को देखते हुए नौतनवां गोरखपुर खंड पर ट्रेनों का संचलन तत्काल प्रभाव से शुरू कराया जाए वरना हम सभी भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन पत्र सोंपने वालों में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश वर्मा,सुनील गुप्ता, संदीप सिंह,अमन आनन्द, शत्रुघ्न जायसवाल, राहुल वर्मा,चेतन चौहान, कृष्णा शर्मा, अजय श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, अंकित,मोनू मिश्रा, संजय मद्धेशिया,ओम प्रकाश बर्नवाल, सुरेश गुप्ता समेत कई अन्य कार्यकर्ता और व्यवसायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *