वनटांगिया ग्रामों को योजनाओं से शत–प्रतिशत लाभान्वित करने का संकल्प, मौके पर पेंशन–आवास–स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 21 अगस्त। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को उसरहवां वनग्राम में विशाल जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिलास्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
जिलाधिकारी की पहल पर आयोजित इस शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड और अन्य योजनाओं से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की गई। मौके पर ही सूर्यमन, राममिलन और रामअचल को वृद्धावस्था पेंशन, शीला, नज़बून निशा और लीलावती को निराश्रित महिला पेंशन, जबकि भगवन्ता, आरती और मकोल को प्रधानमंत्री आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गईं। फाइलेरिया की दवा पिलाने के साथ ही 140 पशुओं को कीड़े की दवा भी पिलाई गई। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए कुर्सी और मेज भेंट की तथा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया।
ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम और एसडीओ पकड़ी को मौके पर जांच के लिए भेजा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रशासन लोगों के द्वार तक पहुंचे और वनटांगिया ग्रामों को शत–प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की कि कच्ची शराब के सेवन और निर्माण से दूर रहें क्योंकि यह स्वास्थ्य और कानून दोनों के लिए खतरनाक है।
शिविर के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, पीडी रामदरश चौधरी सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया ने किया।
