- परिजनों की सूचना पर आई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
हर्षोदय टाइम्स से अजय पाठक कुशीनगर
कुशीनगर । जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पड़री पिपरपाती गांव के बढ़ेया छापर में सोमवार की देर शाम 25 वर्षीय विवाहिता ने घर के कमरे में छत के कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की सूचना पर देर रात मायके के लोग आ गए। परिजनों की सूचना पर आई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक टीम ने भी की। पुलिस मामले में पति और सास को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। उधर मृतका के घरवालों की तरफ से अब तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
बिहार के लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा माठ गांव निवासी अवध किशोर पासवान ने अपनी छोटी बेटी नूतन (25) की शादी 20 जून को बढ़ेया छापर निवासी दुलम पासवान से की। शाम करीब पांच बजे नूतन ने कमरे में छत के कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घरवाले नहीं थे। कुछ देर बाद महिला का पति दुलम कमरे में पहुंचा तो नूतन को फंदे से लटके पाया। पति की सूचना पर रात में ही मायके पक्ष के लोग भी आ गए। मंगलवार की सुबह सूचना पर आए एसओ आलोक यादव ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
