निचलौल एसडीएम ने पत्रकार से की अभद्रता, चैंबर से बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

वीडियो वायरल, पत्रकारों में उबाल

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। निचलौल तहसील परिसर में सोमवार को जनशिकायत के दौरान एसडीएम का विवादित व्यवहार सुर्खियों में आ गया। जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय पत्रकार अपने जमीनी मामले को लेकर एसडीएम के चैंबर में पहुँचा था। बातचीत के दौरान जब पत्रकार ने कहा – “बयान दे दीजिए, हमसे यह काम नहीं होगा” तो एसडीएम आग बबूला हो गए।

गुस्से में आकर एसडीएम ने पत्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा – “दिमाग खराब है साले, चल उठ, बयान लेने आया है” और उसे चैंबर से बाहर निकाल दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के बाद तहसील परिसर में चर्चा का माहौल बन गया। वहीं, जिले भर के पत्रकारों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। पत्रकारों का कहना है कि वे जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य करते हैं, ऐसे में जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी द्वारा अपशब्द कहना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है।

पत्रकार संगठनों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी को उनके कृत्य के लिए जवाबदेह ठहराया जाए और प्रशासन तत्काल इस मामले में कठोर कार्रवाई करे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *