हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के सिसवा नगरपालिका क्षेत्र के कोठीभार में बुधवार शाम 5 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का डोल जुलूस निकाला गया। जुलूस कोठीभार से शुरू होकर सिसवा घुघली मुख्य मार्ग से होते हुए बरवा द्वारिका तक पहुंचा।
हर्षोल्लास व गाजे-बाजे के साथ निकले डोल जुलूस में भक्तों के बीच अबीर गुलाल का रंग बिरंगा माहौल रहा। डीजे की धुन पर युवक-युवतियों ने जमकर नृत्य किया और खुशियाँ मनायीं।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोठीभार थाने के एसआई अंकित गुप्ता और हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात रही।
इस डोल जुलुस में मनीष मद्धेशिया, मंटू गुप्ता, राजन गुप्ता, मोनू गुप्ता और संगम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
