डेंगू के गंभीर लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, सतर्क रहना ही है बचाव

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

डेंगू का कहर: समय रहते पहचानें लक्षण, सतर्कता ही है बचाव

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय


भिटौली /महराजगंज ।बरसात का मौसम डेंगू के खतरे को बढ़ा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेताया है कि डेंगू के शुरुआती और गंभीर लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है। उल्टी आना, तेज पेट दर्द, आंखों में लालपन, नाक व मसूड़ों से खून निकलना और शरीर पर लाल चकत्ते उभरना इसके प्रमुख संकेत हैं।

विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत नज़दीकी चिकित्सक से परामर्श लें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में साफ-सफाई पर खास जोर दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है और सुबह-शाम ज्यादा सक्रिय रहता है। ऐसे में घर के आसपास पानी बिल्कुल भी जमा न होने दें।

बचाव ही उपचार है — डॉक्टरों का कहना है कि पानी की टंकी, कूलर व बर्तनों को ढककर रखें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और पूरे बाजू के कपड़े पहनें।

“डेंगू से बचना है तो साफ-सफाई अपनाना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *