हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। विकास खंड पनियरा के ग्राम गांगी बाजार में बुधवार को एएनएम केंद्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आदरणीय ज्ञानेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि एएनएम केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांव में ही उपलब्ध होंगी और उन्हें इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता है।
विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि इस केंद्र से मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
