पुलिस ने बचाई युवक की जान, हो रही चारों तरफ सराहना

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जिले  के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत एक गांव के   18 वर्षीय युवक की जान यूपी पुलिस ने बचाई। जानकारी के अनुसार सोमवार रात 12 बजे युवक ने प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद जहर खा लिया और फेसबुक पर अपने परिवार और दोस्तों को गुडबाय पोस्ट लिखा।

डीजीपी कंट्रोल रूम की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने इस पोस्ट को देखा। टीम ने तुरंत जिले की मीडिया सेल को अलर्ट किया। महराजगंज की सोशल मीडिया सेल ने युवक का लोकेशन ट्रेस किया जो श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर युवक का किराए का घर था।

इसके बाद पुलिस ने समय का महत्व समझते हुए अपनी सरकारी गाड़ी से युवक को तत्काल परतावल सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि अगर पुलिस 10-15 मिनट भी देरी करती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। उपचार  के बाद अब युवक की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आधी रात को पुलिस के दस्तक देने पर परिवार जागा। युवक के कमरे में जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। पुलिस ने उसे होश में लाने की कोशिश की। होश में आने पर युवक ने बताया कि उसने खाने में जहर मिला लिया था।

इस तरह यूपी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक जवान जिंदगी बच गई। पुलिस ने अपने कर्तव्य के साथ-साथ मानवता की भी मिसाल पेश की।

मानवता की ड्यूटी निभाई पुलिस ने चौकी प्रभारी मनीष पटेल और उनकी टीम ने जिस तेजी और संवेदनशीलता से काम किया। वह ‘ड्यूटी बियॉन्ड द कॉल’ का जीवंत उदाहरण है। न सिर्फ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग ने इस पोस्ट को समय पर पकड़ लिया। बल्कि जमीनी स्तर की पुलिसिंग ने इसे एक सफल बचाव अभियान में तब्दील कर दिया। युवक के परिजन खुद भी अवाक हैं कि कैसे बिना किसी सूचना के पुलिस समय पर पहुंच गई और उनके बेटे की जान बचा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *