- कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा कला में संचालित न्यू लाइफ हॉस्पिटल और अनन्या पाली क्लीनिक एंड चाइल्ड केयर का मामला
हर्षोदय टाइम्स से अजय कुमार पाठक कुशीनगर
कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा कला में संचालित न्यू लाइफ हॉस्पिटल और अनन्या पाली क्लीनिक एंड चाइल्ड केयर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को खड्डा के नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सील कर दिया।
अनन्या पाली क्लीनिक एंड चाइल्ड केयर में तीन दिन पूर्व बच्चे की मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। स्वास्थ्य विभाग की जांच में पता चला कि इस अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। वहीं न्यू लाइफ हॉस्पिटल के आरोपी संचालक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा कला में न्यू लाइफ केयर हाॅस्पिटल में रामपुर खुर्द गांव के उपाध्याय टोला निवासी अलाउद्दीन ने पथरी का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन में लापरवाही के कारण किडनी में इंफेक्शन फैल गया। तबीयत बिगड़ने पर घर वाले राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया। जहां इसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को किडनी निकालनी पड़ी। पुलिस इस मामले में अलाउद्दीन की तहरीर पर अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और इसके सहयोगी तार मुहम्मद पर केस दर्ज किया।
पुलिस की जांच में पता चला कि इस मामले में नीट की तैयारी करने वाले उसका बेटा मास्टमाइंड है। पुलिस उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस फरार चल रहे संचालक और इसके सहयोगी की तलाश में दबिश दे रही है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच में पता चला कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन डॉ. विवेक कुमार के नाम पर ओपीडी के लिए हुआ था, लेकिन यहां ऑपरेशन किया जा रहा था। शाम को नोडल अफसर डॉ. आरके गुप्ता, खड्डा के नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अस्पताल सील कर दिया।
इसके अलावा 17 अगस्त को हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधी छपरा गांव निवासी छोटे साहनी का 13 साल के बेटे प्रियांशु की इलाज के दौरान मौत हो गई। घर वालों ने हंगामा किया। कार्यवाहक सीएमओ ने जांच का आदेश दिया।

नेबुआ नौरंगिया सीएचसी अधीक्षक ने संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन के कागज के साथ उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा था। तय समय बीतने के बाद भी संचालक सामने नहीं आया। जांच में पता चला कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा कला में संचालित न्यू लाइफ हॉस्पिटल और अनन्या पाली क्लीनिक एंड चाइल्ड केयर अबैध तरीके से संचालित हो रहा था। इस पर प्रशासनिक टीम ने अस्पताल सील कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह की कार्यवाही सिर्फ दिखावे के लिए किया जाता है। मामले के ठंडा होते ही इस तरह के बिना मान्यता और सुविधा के तमाम फर्जी अस्पताल फिर से धड़ल्ले से चालू हो जाते हैं।
