गाँव का बेटा बना डॉक्टर, एफएमजीई परीक्षा में शानदार सफलता

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स से शेषमणि पाण्डेय

परतावल /महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा श्यामदेउरवा निवासी आनंद कुमार पांडेय ने विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर भारत में नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) द्वारा आयोजित एफएमजीई परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने 164 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

आनंद पाण्डेय

आनंद ने इंटरनेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी (सेंट लूसिया) से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। वह श्यामदेउरवा के इतिहास में पहले ऐसे युवा बने हैं, जिन्होंने विदेश से एमबीबीएस कर डॉक्टर बनने का गौरव हासिल किया।

श्यामदेउरवा निवासी स्वर्गीय जनार्दन पाण्डेय के दूसरे पुत्र हैं आनंद पाण्डेय। पिता के निधन के बाद बड़े भाई अमन पांडेय ने उनकी पढ़ाई में हर कदम पर सहयोग किया। इस सफलता का श्रेय आनंद ने अपनी मां, भाइयों और गुरुजनों को दिया।

उन्होंने भावुक होकर कहा कि पिता का सपना था कि वह डॉक्टर बनें और आज उनकी यह इच्छा पूरी होने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। गाँव और आसपास के लोगों ने आनंद को डॉक्टर बनने पर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *