हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज। विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़ार स्थित कुमार दास हाई स्कूल के पूर्व छात्र नीरज यादव ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर बड़ी सफलता हासिल की है। नीरज का चयन वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में कंप्यूटर टेक्नीशियन के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव और विद्यालय में खुशी का माहौल है।
नीरज यादव एक अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता राधेश्याम यादव आजीविका के लिए लुधियाना में मजदूरी करते हैं, जबकि माता लीलावती देवी गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद नीरज ने कभी अपने सपनों को कमजोर नहीं पड़ने दिया।
नीरज की सफलता पर कुमार दास हाई स्कूल परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक संजय पटेल ने बताया कि नीरज प्रारंभ से ही एक होनहार छात्र रहा है। पढ़ाई के दौरान वह कुछ समय के लिए भटक गया था, लेकिन सही मार्गदर्शन के बाद उसने फिर से लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया। नीरज ने 2018 में हाई स्कूल और 2020 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद CSIR परीक्षा की तैयारी शुरू की और अंततः सफलता प्राप्त की।
नीरज यादव ग्राम जड़ार के निवासी हैं और उनकी यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम केशव दास, अशोक जायसवाल, रंजीत शर्मा, विशंभर पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और नीरज को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

