उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक में उठाए कड़े कदम
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 19 अगस्त 2025। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी जैसी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में वर्ष 2025–26 के लिए 1700 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 2557 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से बैंकों ने 752 को स्वीकृत कर 654 में ऋण वितरण किया है। बड़ी संख्या में आवेदनों के निरस्त होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बैंकों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा कि अधूरे दस्तावेज वाले आवेदन को सीधे निरस्त करने के बजाय जिला उद्योग केंद्र को भेजें, ताकि अभिलेख पूरे कराए जा सकें। डीएम ने निर्देश दिया कि निरस्त आवेदनों की सूची कारण सहित बैंकवार प्रस्तुत की जाए, अन्यथा कार्रवाई तय है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में बताया गया कि 160 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 101 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। इनमें 60 स्वीकृत और 38 मामलों में ऋण वितरित हुआ है। वहीं ओडीओपी योजना में 26 लक्ष्य के सापेक्ष 30 आवेदन भेजे गए, जिनमें 20 स्वीकृत और 10 में ऋण वितरण हो चुका है। डीएम ने जनपद के बजट में वृद्धि हेतु निदेशक उद्योग को पत्र भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में उद्यमियों को यूआरसी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रेरित करने की अपील भी की गई। डीएम ने बताया कि पंजीकरण कराने वाले उद्यमियों को पाँच लाख का दुर्घटना बीमा और बैंक से कोलेटरल मुक्त सुविधा मिलेगी।
व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने जीएसटी पंजीकरण बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीकरण कराने वाले व्यापारियों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना के तहत 10 लाख का बीमा कवर मिलेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त राज्यकर हरिशंकर प्रसाद, सहायक आयुक्त राकेश जयसवाल, एलडीएम बी.एन. मिश्रा, पीडी रामदरश चौधरी, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
