पंचायती चुनाव 2026 की तैयारी शुरू, घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे मतदाता सूची का सत्यापन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो


महराजगंज। आगामी पंचायती चुनाव 2026 के मद्देनज़र जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है। इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और सही विवरण मतदाता सूची में दर्ज करेंगे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त से शुरू हुआ यह अभियान 15 जनवरी 2025 तक चलेगा। बीएलओ हर परिवार से मिलकर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा स्थानांतरित मतदाताओं का संशोधन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

19 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लेकर नए मतदाता बनने हेतु विशेष अवसर दिया जाएगा।

23 से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर ऑनलाइन आवेदन का मिलान करेंगे।

30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक विद्यालय, पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे।

24 नवंबर से 9 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक दावों और आपत्तियों का निस्तारण होगा।

5 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

प्रशासन का कहना है कि सही और पारदर्शी मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की गारंटी है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे बीएलओ के संपर्क में आकर अपने और अपने परिवार के नाम की जाँच अवश्य कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *