चौक/महराजगंज: हर्षोदय टाइम्स/अंजीत कुमार : नगर पंचायत चौक बाजार, महाराजगंज में स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डीजी शक्ति के अंतर्गत आज महाविद्यालय के श्री बाबा गंभीरनाथ सभागार में आयोजित टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसमें कुल 17 छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसन्त नारायण सिंह, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक लेफ्टिनेंट डॉ रामपाल यादव एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त सूचना महाविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ सरोज रंजन ने दी।
