हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 19 अगस्त। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ईशान प्रकाश ने जानकारी दी है कि राजकीय आईटीआई, नौतनवां में 21 अगस्त 2025, दिन गुरुवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में फ्लुएंटग्रिड कंपनी द्वारा नौतनवां जोन हेतु मीटर रीडर पदों पर चयन किया जाएगा।
पात्रता के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई अथवा पॉलिटेक्निक निर्धारित की गई है। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थियों को https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। साथ ही उन्हें अपने रिज्यूम, सीवी तथा सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति लेकर 21 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे तक राजकीय आईटीआई, नौतनवां के प्रांगण में उपस्थित होना होगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।


 
	 
						 
						