आरबीआई के सहयोग से महराजगंज इंटर कॉलेज के छात्र होंगे डिजिटली साक्षर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, 19 अगस्त 2025। महराजगंज इंटर कॉलेज में अब छात्रों की पढ़ाई होगी डिजिटल अंदाज में। लीड बैंक एवं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संयुक्त प्रयास से विद्यालय को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत पाँच कंप्यूटर और दो प्रिंटर उपलब्ध कराए गए।

इस अवसर पर लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) महराजगंज भूपेंद्र मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में लीड बैंक और आरबीआई निरंतर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह योगदान विद्यालय में डिजिटल शिक्षा को नई दिशा देगा और छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र मोरे ने कहा कि डिजिटल संसाधन विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कंप्यूटर एवं प्रिंटर प्रदान करने के लिए लीड बैंक और आरबीआई का आभार जताते हुए कहा कि इससे विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा मिल सकेगी और “डिजिटली साक्षर भारत” की अवधारणा को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *