हर्षोदय टाइम्स / शेषमणि पाण्डेय
परतावल (महराजगंज)। परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा महम्मदा में मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा कोटेदार की अनियमितताओं के खिलाफ फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने कोटेदार उदयभान कन्नौजिया के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कोटेदार लंबे समय से अंगूठा लगवाकर ई-पॉस मशीन पर उपस्थिति दर्ज तो कराता है, लेकिन महीनों तक राशन नहीं देता। वहीं जब राशन मिलता भी है तो घटतौली की शिकायतें आम रहती हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पांच यूनिट के बजाय चार यूनिट राशन दिया जाता है, और विरोध करने पर धमकाने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।
विरोध प्रदर्शन में ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौधरी के साथ बसंत, केशव, विद्यासागर, नथुनी चौधरी, सुग्रीव चौधरी, राम अवध, मीरा देवी, सुशीला, प्रदीप, बृजेश चौधरी, ओंकार, परदेसी, धर्मादेवी, गायत्री, श्यामसुंदर, रामनाथ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तत्काल जांच कर कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक अश्वनी गुप्ता व कांस्टेबल निर्भय कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कोटेदार की मनमानी से पूरा गांव परेशान है और लोगों को महीनों तक राशन से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

इधर, नाराज ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गए और वहां भी धरना देकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

