शुभम हीरो एजेंसी पर आयकर का शिकंजा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


सुबह से छापेमारी जारी , दस्तावेज व डिजिटल रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। मंगलवार को महराजगंज शहर में उस समय हलचल तेज हो गई, जब आयकर विभाग की टीम ने शहर की प्रतिष्ठित शुभम हीरो एजेंसी पर अचानक छापेमारी की। कार्रवाई सुबह शुरू हुई और समाचार लिखे जाने तक करीब दस घंटे से अधिक समय तक लगातार जारी रही।

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी एजेंसी के आय-व्यय से जुड़े कागजात, बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और टैक्स संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर, फाइलें और डिजिटल डेटा भी खंगाले जा रहे हैं।

छापेमारी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एजेंसी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया, जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। परिसर के भीतर जांच के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आयकर विभाग के अधिकारी पूरे मामले में गोपनीयता बरतते हुए अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि टैक्स से जुड़ी संभावित अनियमितताओं की आशंका के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी की खबर फैलते ही जिले के व्यापारिक हलकों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

फिलहाल आयकर विभाग की जांच प्रक्रिया जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *