हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर: कसया तहसील क्षेत्र के गांव काजीपुर में राजस्व टीम की ओर से एक जमीन का सीमांकन करने के बाद एक पक्ष के दो युवकों ने पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। पटहेरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को एसडीएम कोर्ट कसया में जमानत के लिए पेश किया। जिसपर एसडीएम ने जमानत न देते हुए देवरिया जेल भेज दिया।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर में राजस्व विभाग की टीम ने एक जमीन का सीमांकन करके विवाद को सुलझाते हुए पत्थर गड़वाया था। जिसमें एक पक्ष के अनुज और सूर्यकांत यादव ने राजस्व विभाग की ओर से किए गए सीमांकन में लगे पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया। पुलिस ने शाम को दोनों युवकों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां एसडीएम डा संतराज सिंह बघेल ने जमानत खारिज करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया।
