10 परिषदीय विद्यालयों और बीआरसी को मिला आरओ प्लांट

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

जिलाधिकारी की पहल पर तविन फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ
शुद्ध जल संकल्प अभियान के तहत विद्यालयों में लगा आरओ सिस्टम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 18 अगस्त 2025 : जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा की विशेष पहल पर जिले के 10 परिषदीय विद्यालयों और फरेंदा बीआरसी में आरओ प्लांट स्थापित किया गया। यह आरओ प्लांट तविन फाउंडेशन द्वारा “शुद्ध जल संकल्प” अभियान के तहत लगाए गए।

ग्राम पंचायत छीतही बुजुर्ग के कंपोजिट विद्यालय में जिलाधिकारी ने फीता काटकर और आरओ का जल ग्रहण कर प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों को नियमित देखभाल और मरम्मत की जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को निरंतर शुद्ध पेयजल मिल सके।

जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तविन फाउंडेशन का यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी और विद्यालयों में आरओ प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

तविन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री तत्सत मणि ने कहा कि संस्था “शुद्ध जल संकल्प” के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कार्यरत है।

आज जिन विद्यालयों में आरओ प्लांट लगाए गए उनमें कंपोजिट विद्यालय छितही बुजुर्ग, पोखरभिंडा, निरनाम पश्चिमी, फरेंदा बुजुर्ग, जंगल जोगियाबारी, हरपुर, बरातगाड़ा, कवलदह, करमहवां बुजुर्ग तथा बीआरसी फरेंदा शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री श्रेया मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी  प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ फरेंदा  अतुल कुमार, ग्राम प्रधानगण, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *