अंबेडकर जयंती कार्यक्रम की तैयारी से वापस आ रहे दलित युवक पर प्राण घातक हमला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज:-  नगरपालिका क्षेत्र महराजगंज में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम की तैयारी से वापस आ रहे एक दलित युवक पर कुछ लोगों ने प्राण घातक हमला कर दिया है। इस मामले में हमलावर  10 लोगों के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल व आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र महराजगंज के पंतनगर अमरुतियां वार्ड नंबर 5  निवासी अमित कुमार पुत्र प्रसिद्ध  बीते 12 अप्रैल की लगभग शाम 9.20 मिनट पर सदर कोतवाली के सोहरौना गांव के बुद्ध बिहार से अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम की तैयारी देख कर वापस अपने घर अपनी मोटर साइकिल से आ रहा था।  उसी समय केवटहीया ईंट भट्ठे के पास दस लोगों ने घेर कर युवक पर जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धारदार हथियार जैसे फरसा,  तलवार, पंच और लाठी से हमलावर हो गए। जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 0189/2025 के तहत धारा 191(2), 191(3),115(2) 352, 351(3) 3(1) द अनुसूचित जनजाति के तहत 10 लोगों बिरजू, राजन, रवि, गोविंद, अविनाश, अनिल, सोहन साहनी, संतोषी, गणेश साहनी, और रंजीत साहनी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच पड़ताल व आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *