आपरेशन सिंदूर में असाधारण बहादुरी के लिए अभिषेक को वीरता पुरस्कार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

  • जौरा बाजार निवासी व पथरदेवा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रह चुके विजय लाल श्रीवास्तव के पुत्र हैं अभिषेक श्रीवास्तव

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो कुशीनगर

ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी के लिए कुशीनगर निवासी सहायक कमाडेंट अभिषेक श्रीवास्तव को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में पांच अधिकारियों को विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक और 46 को मेधावी सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

10 मई को अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 200 मीटर की दूरी स्थित खारकोल चौकी पर तड़के आसमान में कई पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते नजर आए। इसे देख बीएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाला और एसआई मोहम्मद इम्तियाज की कमान में एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया। दुश्मन के ड्रोन से गिराए गए मोर्टार सेल में हुए धमाके से हेड कांस्टेबल बृज मोहन सिंह, कांस्टेबल देपेश्वर वर्मन, भूपेंद्र बाजपेई, राजन कुमार, वसवराज घायल हो गए।

उसी समय खरकोल में प्रशिक्षण के लिए तैनात जौरा बाजार निवासी व पथरदेवा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रह चुके विजय लाल श्रीवास्तव के पुत्र अभिषेक श्रीवास्तव ने जान की परवाह किए बिना बंकर से निकलकर पोस्ट कमांडर और जवानों को बाहर निकाल कर वीरता का परिचय देते हुए साथी जवानों की जान बचाई।


उन्हें इस असाधारण वीरता के लिए सम्मान मिलने पर एस्ट्रो आचार्य डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पवन उपाध्याय, मनोज लाल श्रीवास्तव, कृष्णदेव लाल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंभू कुशवाहा आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *