हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/महराजगंज। थाना घुघली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे लाइन किनारे एक अज्ञात युवक का शव देखा गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास शव देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शव की शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थाना प्रभारी घुघली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों और अन्य जिलों से भी संपर्क साधकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
