26वीं बटालियन पीएसी में सुविधाओं की कमी,महिला रिक्रूटों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। 26वीं बटालियन  पीएसी में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूटों ने आज बुधवार की सुबह छह बजे हंगामा कर दिया। बोलीं, दो दिन से उन्हें पानी, भोजन नहीं मिल रहा है। शिकायत पर आरटीसी प्रभारी गाली दे रहे हैं। चोट लगने पर उपचार नहीं कराया जा रहा है। उन्हें यहां से वापस भेज दिया जाए नहीं तो रिजाइन दे देंगे।

इस हंगामा और प्रदर्शन के दौरान कई महिला रिक्रूट बेहोश हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पीएसी कमांडेंट के समझाने पर भी महिला रिक्रूट परिसर में जाने को तैयार नहीं है। सूचना पर पहुंची सीओ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दीपांशी राठौर और थाना प्रभारी शाहपुर समझाने में लगे है।

रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) में सिपाही भर्ती 2023 में चयनित आरक्षियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पीएसी में प्रशिक्षण के लिए पहुंची 600 महिला रिक्रूटों ने बुधवार को अव्यवस्थाओं को लेकर पीएसी परिसर में हंगामा कर दिया।

किसी अधिकारी के नहीं आने पर वह एक-एक कर परिसर से बाहर निकलकर सड़क जाम कर दिया। उनका आरोप था कि दो दिन से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। मांगने पर प्रभारी कह रहे कि मुंह में पाइप डाल देंगे। उनसे छह हजार रुपये जमा कराए गए है। लेकिन, नाश्ता नहीं दिया जा रहा है।
सुबह आठ बजे भोजन मिलने के बाद सीधे रात में आठ बजे भोजन दिया जा रहा है। एक-एक कमरे में 30-30 रिक्रूटों को रखा गया है, लेकिन पंखा एक ही है। 14 आरक्षियों को टीनशेड में रखा गया है। शौचालय गंदगी से पटा है, कहने पर प्रभारी साफ करने के लिए कहता है। बिजली गुल रहती है इस कारण अंधेरे में रहना पड़ता है।

स्नान गृह नहीं होने से उन्हें खुले में नहाना पड़ रहा है, वहां पर सीसी कैमरे लगे है। मेस के पास नाली बह रहा है। कमरे में हवा के लिए एक पंखा और कूलर लगाया गया है जिस कमरे में उन्हें रखा गया है, उसमें आने-जाने के लिए एक ही दरवाजा है। वह भी दरवाजे पर कूलर रख दिया गया है। जिसका पानी फर्श पर गिरने से वह आते-जाते फिसकर गिर रही है। कई रिक्रूट घायल हो गई है। एक का दांत टूट गया है। एक आरक्षी ने कहा कि उसे प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है, जब वह प्रवेश पत्र लेकर गई तो उसे जाने से मना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *