सपा नेता अमरेंद्र निषाद पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गुलरिहा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, आरोपी पटीदार के खिलाफ तहरीर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो


गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सनसनीखेज घटना सामने आई, जब समाजवादी पार्टी के नेता अमरेंद्र निषाद पर उनके ही पटीदार ने रिवाल्वर से गोली चला दी। घटना खुटहन खास गांव की है, जहां अमरेंद्र निषाद अपने घर के दरवाजे के पास खड़े थे। आरोप है कि तभी बड़े पिता के लड़के ने जान से मारने की नीयत से उन पर फायर झोंक दिया। गोली सीने को छूते हुए निकल गई, जिससे अमरेंद्र निषाद बाल-बाल बच गए।


घटना के बाद अमरेंद्र निषाद ने शाम करीब छह बजे गुलरिहा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमलावर ने उन्हें लक्ष्य कर सीधी गोली चलाई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


गौरतलब है कि अमरेंद्र निषाद पिपराइच विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता जमुना निषाद बसपा सरकार में मंत्री रह चुके थे और गोरखपुर में निषाद समाज के बड़े नेता माने जाते थे। जमुना निषाद की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी राजमती निषाद पिपराइच से विधायक बनीं, जिसके बाद अमरेंद्र निषाद को सक्रिय राजनीति में उतारा गया। घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *