हर्षोदय टाइम्स / आत्मा सिंह (घुघली)
महराजगंज जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घुघली थाना क्षेत्र में हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर अपराधी उमेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से सोना, चांदी और नकदी सहित 10 लाख रुपये से अधिक का चोरी का माल बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में एक घर से कीमती आभूषण और नकदी की चोरी की घटना सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए घुघली पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त टीम गठित की गई। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने ग्राम गोपाला स्थित नहर पुलिया के पास से अभियुक्त उमेश साहनी को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 22,500 रुपये नकद, 82 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस सफल कार्रवाई में एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उमेश साहनी एक कुख्यात और पेशेवर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, हत्या का प्रयास, अपहरण, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गुंडा एक्ट सहित 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

