हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज:भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे पर इन दिनों छुट्टा पशुओं का आतंक राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। सुबह से लेकर देर रात तक सड़क पर घूमते गाय-बैल न केवल यातायात में बाधा डालते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार अक्सर ये पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक संतुलन खो बैठते हैं। कई बार हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों का कहना है कि छुट्टा पशु सड़क किनारे खड़े वाहनों और गुजरते लोगों को भी टक्कर मार देते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते इन पशुओं को सड़क से हटाकर गोशालाओं में नहीं पहुंचाया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

