सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित एनसीसी शिविर का हुआ समापन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

परतावल /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): नगर पंचायत परतावल में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल कन्या पी०जी० कालेज  में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ० अजय कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना लोकतांत्रिक जीवन का पहचान एवं सेवा का आधार है। क्योकि इसमें निस्वार्थ सेवा करने की भावना है एवं दर्शाता है कि किसी भी व्यक्ति या समाज का कल्याण अन्तः समर्ग रूप से निर्भर है राष्ट्र और समाज के कल्याण की जिम्मेदारी युवा शक्ति के कन्धों पर होती है युवाओं में ही किसी राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने की अद्भूत क्षमता होती है।


राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य को आत्मसात् करके ही स्वयं सेवक उसके उद्‌देश्य को पूरा कर सकते है। यह बात राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन के अक्सर पे कहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ सरस्वती वन्दना स्वयं सेविका रोपिका के द्वारा हुआ तथा स्वागत गीत जनकन-सी के द्वारा हुआ संचालन कार्यक्रम अधिकारी किरण गुप्ता ने किया मुख्य अतिथि का स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० रामदरश मिश्र ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्य कुम अधिकारी कविता सिंह ने कहा की एक-एक स्वयं सेवक को चौवीस घंटे के आठो पहर स्वयं सेवक को रचनात्मक एवं समाजिक कार्य में लगाना चाहिए।

कार्यक्रम में वे सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की कार्यक स्वयं सेविकाओं क्रम में प्रमोद कुमार संजीत सिंह, अगर साहनी, महेश, जितेन्द्र, ओकार, श्रवण, स्नेहप्रभा, स्वाति मल्ल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *