चलती ट्रेन में मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 1.80 लाख के मोबाइल बरामद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर गोरखपुर महाराजगंज


गोरखपुर (हर्षोदय टाइम्स)-  गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई ट्रेन के गेट और खिड़की पर बैठे यात्रियों के मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, किराए का कमरा लेकर देते थे वारदात को अंजाम। चलती ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह का जीआरपी पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। यात्रियों के हाथ से मोबाइल छीनने और विरोध करने पर डंडे से हमला करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल छह मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।


पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी शहर में किराए का कमरा लेकर रहते थे और ट्रेन के आउटर प्वाइंट्स — गोरखपुर स्टेशन, कैंट और डोमिनगढ़ क्षेत्र पर खड़े होकर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर वारदात को अंजाम देते थे। गेट या खिड़की पर बैठे यात्रियों पर ये डंडे से वार कर मोबाइल गिराते और लेकर फरार हो जाते थे। विरोध की स्थिति में इनके अन्य साथी यात्रियों पर पत्थर तक बरसाते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनुराग मौर्य (निवासी कुशीनगर), मोहित कुमार (निवासी गोरखपुर) और अनूप गौड़ (निवासी कुशीनगर) शामिल हैं। इन तीनों को जीआरपी ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

घटना का खुलासा एसपी जीआरपी लक्ष्मी निवास मिश्रा के निर्देशन में सीओ जीआरपी विनोद कुमार सिंह द्वारा एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *