परतावल-पुरैना मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का हुआ शिलान्यास

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

परतावल/महराजगंज : पनियरा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत परतावल-पुरैना मार्ग के हरपुर महंथ से पकड़ी बेलहिया तक 3 किमी के अवशेष सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। हरपुर महंथ से पकड़ी बेलहिया तक 3 किमी के अवशेष मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क है, जो उन्हें आसपास के क्षेत्रों से जोड़ती है। इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से, लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी और समय की बचत होगी।

इस दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उर्फ संजय पाण्डेय, घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य इस्तखार उर्फ टुनटुन, पूर्व मंडल अध्यक्ष भोला मल्ल, रजत राय, रिंकू गुप्ता, अरविंद चौधरी, ऋषभ राय, बिरजू मोदनवाल, रामसमुझ शर्मा आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *