घुघली क्षेत्र के मंगरापुर पटखौली गांव का मामला, एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
हर्षोदय टाइम्स/विमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मंगरापुर पटखौली निवासी सुनील चौहान और उनके तीन साथियों के साथ ट्रस्ट वीज़ा दिलाने के नाम पर पांच लाख चौबीस हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुनील चौहान ने पुलिस को बताया कि हरखपुरा निवासी मंजर यादव, रविंद्र यादव, अरविंद यादव और दीपक यादव ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए। एक सुनियोजित साजिश के तहत मई माह में मंजर यादव ने उन्हें वीज़ा दिलाने का आश्वासन दिया और किस्तों में कुल 5,24,000 रुपये लिए।
3 जून को 99 हजार रुपये, 13 जून को 97 हजार रुपये तथा इसके बाद नकद रूप से बड़ी रकम मंजर को दी गई। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर सुनील और उनके तीन साथियों को मलेशिया भेज दिया। पीड़ितों को वहां मजदूरी का वीज़ा देकर फंसा दिया गया, जबकि उन्हें बताया गया था कि ट्रस्ट वीज़ा है और अच्छी नौकरी मिलेगी।
मलेशिया में पहुंचने के बाद न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही कोई काम, मजबूर होकर 18 दिन बाद वे भारत लौट आए। वापसी के दौरान भी आरोपियों ने पासपोर्ट लौटाने के नाम पर 28 हजार रुपये अतिरिक्त वसूले।
भारत लौटने के बाद जब सुनील और उनके साथी आरोपियों से मिले तो सभी फरार हो गए। इस पर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मंजर यादव, रविंद्र यादव, अरविंद यादव और दीपक यादव के खिलाफ ठगी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


 
	 
						 
						