महराजगंज जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर (चौपरियां) में इंजीनियर अभिषेक मिश्रा अपनी माता श्रीमती कालिंदी मिश्रा को श्रीमद् भागवत कथा अयोध्या के आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा श्रवण करा रहे ।
इसके साथ ही इंजीनियरअभिषेक मिश्रा अपनी पत्नी नीतू मिश्रा सुपुत्र तपिश मिश्रा तथा बड़े भाई राहुल मिश्रा पत्नी प्रिया मिश्रा सुपुत्र अद्विक व प्रारब्ध मिश्रा तथा रिश्तेदार व गांव के अन्य लोग इसे 9 दिवसीय भागवत कथा का रसाआनंद ले रहे हैं ।

सोहरौना तिवारी निवासी अनिल मणि त्रिपाठी ने भागवत कथा का श्रवण कर रही श्रीमती कालिंदी मिश्रा के पति स्वर्गीय मारकंडे मिश्रा जी के संबंध में बताया कि वे महराजगंज जिले के संभ्रांत समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे और उनके पुण्य और प्रताप से मिश्रा परिवार बहुमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। इस मिश्रा परिवार को तापसी सरकार का पुण्य व आशीर्वाद प्राप्त है जिनकी भक्ति व उपासना पूरा परिवार करता है।
इंजीनियर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस कथा का शुरुआत दिनांक 19 तारीख से शुरू होकर 27 जून 2025 तक चलेगा और 27 जून व 28 जून को साधु संतों सहित विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है ।
