जन्माष्टमी पर ‘नौलखा’ मंगवाने की तैयारी, बदलापुर थाना प्रभारी निलंबित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

जौनपुर। जन्माष्टमी पर्व पर जहां पूरा जनपद भक्ति और श्रद्धा में डूबा रहा, वहीं बदलापुर थाना प्रभारी अरविंद पांडेय अपनी अलग ही तैयारी में जुटे थे। जानकारी के अनुसार प्रभारी ने थाना परिसर में ‘नौलखा’ मंगवाने की योजना बनाई थी। इसकी भनक पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को लग गई।

सूत्रों का कहना है कि एसपी ने जैसे ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी प्राप्त की, तत्काल कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया। परिणामस्वरूप थाना प्रभारी की तमन्ना अधूरी रह गई और उन्हें निलंबन का सामना करना पड़ा।

यही नहीं, थाना परिसर में अश्लील गतिविधियों और आचरण संबंधी गंभीर आरोप भी लगे हैं। बताया जाता है कि इन आरोपों की पुष्टि के बाद ही कार्रवाई और भी सख्त हो गई।

निलंबन की खबर फैलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोष साबित होने पर आगे की कार्रवाई भी तय है।

स्थानीय स्तर पर लोग इस घटना को लेकर चर्चा करते देखे गए। कई लोगों का कहना है कि त्योहार जैसे पावन अवसर पर इस तरह की गतिविधि पुलिस महकमे की छवि को धूमिल करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *