महराजगंज के चैनपुर में निकला डोल जुलूस, हुआ विराट दंगल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- 17-08-2025,  जनपद महराजगंज के सिसवा ब्लॉक के ग्रामसभा चैनपुर में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का डोल जुलूस आयोजित किया गया। अपराह्न बाद शुरू हुआ यह जुलूस गांव के शिवमंदिर से निकला। जुलूस में सैकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित दंगल में प्रदेश केसरी सहित कई दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लिया। गाज़ीपुर, वाराणसी, खजनी, गोरखपुर, अयोध्या, बिहार और नेपाल से पहलवान पहुंचे।

चैनपुर ग्रामसभा में आज विराट दंगल का भव्य आयोजन हुआ, जिसने न सिर्फ क्षेत्रीय खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया, बल्कि गांव के सामाजिक सौहार्द का भी परिचय कराया।
इस दंगल के आयोजक जिला पंचायत सदस्य और ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य ने बजरंग बली के चित्र पर धुप अगरबत्ती जलाकर प्रार्थना करने के बाद दंगल का शुभारम्भ किया। रविवार को दोपहर बाद आयोजित दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोरखपुर से भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश एसीएसटी आयोग के पूर्व सदस्य हरिनाथ भाई ने किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की धरोहर है। यह धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। ऐसे आयोजनों से इसे जीवंत रखने का प्रयास किया जा रहा है।
दंगल में स्थानीय और बाहरी पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बाल पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने हर दांव पर तालियों और जयकारों से पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। दंगल में अनुशासन और भाईचारे का वातावरण बना रहा, जिससे यह आयोजन सफल और स्मरणीय बन गया। चैनपुर में सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेने कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुलिस मयफोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।

कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सदस्य और ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। निर्णायक की भूमिका पूर्व पहलवान कृपाशंकर तिवारी ने निभाई। इस अवसर पर रवींद्र साहनी, पुजारी यादव, जितेंद्र चौधरी , मनोहर साहनी, मिथिलेश, अरुण सिंह, मुबारक अली, पवन प्रजापति, और अनेक गणमान्य समेत हजारों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *