डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास और निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में आज विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई

जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डेटा फीडिंग में कोई त्रुटि न हो और कोई डेटा पोर्टल पर छूटने न पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव पड़े। उन्होंने कहा सभी विभाग सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय तक डेटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाए।

उन्होंने बी,सी,डी और ई ग्रेड वाली परियोजनाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया। कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को कदापि लंबित न रखें और समयान्तर्गत निस्तारित करें।

समीक्षा में बायोमेडिकल उपकरणों के रख-रखाव में जनपद के प्रदर्शन में गिरावट पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अंडा उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो। विभिन्न परियोजनाओं में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चत करें।

जिन निर्माण परियोजनाओं में प्राप्त धनराशि का 75% उपभोग किया जा चुका है, उनमें शासन को यूसी प्रेषित करें। सभी कार्यदायी संस्थाएं अनारंभ परियोजनाओं को आरंभ करें। जिला क्रीड़ा स्टेडियम महराजगंज की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें तकनीकी जांच समिति के माध्यम से जांच के उपरांत ही हैंड ओवर की कार्यवाही करें।

बैठक में सीडीओ श्री अनुराज जैन, डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, पीडी श्री राम दरश चौधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री शीश कुमार, उपायुक्त उद्योग श्री अभिषेक प्रियदर्शी, एआर सहकारिता श्री सुनील गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शांत प्रकाश श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री कन्हैया यादव, डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *