नगर विकास विभाग के सचिव द्वारा किया गया धनेवा-धनेई  स्थित स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 21 जून 2025, सचिव, नगर विकास विभाग अनुज कुमार झा द्वारा धनेवा-धनेई  स्थित स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
      
सचिव द्वारा मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण करते समय कार्यदायी संस्था सिडको के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार हों, इसको सुनिश्चित करें। उन्होंने नवनिर्मित शौचालय तक जाने वाले रास्ते को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सचिव द्वारा स्टेडियम में बने इंटरलॉकिंग रोड पर स्वयं चलकर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। उन्होंने खिलाड़ियों हेतु बनाएं गए बास्केटबाल कोर्ट पर बास्केट पिलर एवं बैडमिंटन कोर्ट पर नेट लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि दोनों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं। नोडल अधिकारी महोदय ने टेनिस कोर्ट के निर्माण पर असंतोष व्यक्त करते हुए मानक के अनुरूप टर्फ को तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक कोर्ट की जांच सम्बन्धित खेल के विशेषज्ञों से कराने हेतु निर्देशित किया।
नोडल अधिकारी ने कहा कि खेल स्टेडियम में सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार हों। गुणवत्ता से समझौता किसी दशा में स्वीकार्य नहीं है। निर्माण के समय खिलाड़ियों से अवश्य बात कर लें और उनके सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर यथासंभव उन सुझावों पर अमल करें, क्योंकि स्टेडियम के वास्तविक उपयोगकर्ता वही लोग हैं। उन्होंने स्टेडियम में पड़े मलबे को भी हटवाने के लिए कहा। साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने और विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
       
इस अवसर पर सीडीओ अनुराज जैन, उपजिलाधिकारी सदर  रमेश कुमार, ईओ न0पा0प0 महाराजगंज आलोक कुमार , क्रीड़ाधिकारी सरिता रानी, कार्यदायी संस्था के एई एवं जेई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *