हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल : महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरा लाला गांव में शनिवार सुबह पारिवारिक विवाद के चलते एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लगभग 70 वर्षीय रामप्रसाद पासवान का अपनी छोटी बहू से शौचालय की गंदगी को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि कहासुनी के बीच बुजुर्ग रामप्रसाद अचानक जमीन पर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में हुई इस घटना से परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।
