हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा (महराजगंज)।आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की कड़ी में 15 अगस्त 2025 को पनियरा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय जड़ार में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। इस दिन को खास बनाने के लिए विद्यालय परिवार ने विगत एक सप्ताह से पूरी तैयारी की थी, जिसमें शिक्षक बच्चों को लोक संगीत, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण देते रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने घोष बैण्ड, बैनर, पोस्टर और तिरंगा झंडा लेकर गगनभेदी नारे लगाए। यह प्रभात फेरी गांव की गलियों और सड़कों से होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंची।
विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ, जिसमें आमंत्रित सभी अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया। बच्चों ने गीत-संगीत, भाषण और लोक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित विशाल जनसमूह का मन मोह लिया। देशभक्ति गीतों की गूंज और लोक संगीत की धुनों ने वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
लगभग दोपहर दो बजे तक चले इस कार्यक्रम में दर्शकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुतियों का आनंद लिया। समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षक नागेन्द्र, राहुल कुमार पटेल, अविनाश चौधरी, जय प्रकाश गौतम, शम्स तबरेज, संदीप कुमार शर्मा, अखिलेश कुमार, बबिता साहनी, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं गांव का विशाल जनसमुदाय उपस्थित रहा। समारोह ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी में देशप्रेम और एकता का संदेश दिया।


