महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। विकास खंड पनियरा के ग्राम सभा रतनपुरवा (नसीराबाद) में आशा चयन फर्जी तरीके से करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम सभा रतनपुरवा निवासी अमरनाथ निषाद ने जिलाधिकारी महराजगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है की हमारे ग्राम सभा रतनपुरवा मे एक आशा का पद रिक्त था। चयन करने के लिए ग्राम सभा मे समस्त सदस्यों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर सबकी सहमति से चयन करके स्वास्थ्य विभाग को भेजना था। लेकिन फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत सचिव ऋषिकेश पटेल और प्रधान पुत्र राहुल यादव ने बिना बैठक किए। आशा चयन का फर्जीवाड़ा करके प्रस्ताव किया है। ग्राम सभा में समस्त सदस्यों और ग्रामीणों के समक्ष खुली बैठक कर चयन करने का मांग किया है।
