चैन स्नेचिंग वारदात को अंजाम देते समय रंगे हाथों पकड़ी गई महिला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर बीते शनिवार दोपहर लगभग दो बजे एक महिला दूसरी महिला से उसका सोने का चैन स्नेचिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई ।

सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासिनी जुलेखा खातून अपनी बेटी जैनब के साथ परतावल कपडा खरीदने गयी थी। कपड़ा खरीदने के बाद वह अपनी बेटी के साथ घर आने के लिए टैम्पू मे बैठी। उसी समय उसके बगल मे ही एक अज्ञात महिला भी बैठी। पीडिता ने बताया कि उसके व्यवहार कुछ अच्छे नही लग रहे थे। धरमपुर चौराहे पर उतरने से पहले ही आरोपी महिला ने पीडिता के गले के सोने की चेन खींचा पर चैन नहीं टूटा उसका लाकेट ही टूट पाया। जैसे ही महिला धरमपुर चौराहे पर उतरी तो उसने देखा कि मेरे गले की चेन का लाकेट गायब है। संदेह होने पर बगल मे बैठी महिला से जब पीडिता ने पूछा तो वह घबरा गई। फिर पीडिता की बेटी ने आरोपी महिला की हाथ की मुट्ठी खुलवाई तो सोने का लाकेट उसकी मुट्ठी मे मिला।

महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। वहीं पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल विवेकानंद सिंह में बहादुरी दिखाते हुए उक्त महिला को धर दबोचा और थाने पर ले गए। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से सोने का लाकेट बरामद कर लिया। पूछ ताछ मे उसने अपना नाम घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर निवासी सीमा बतायी। आपको बताते चलें कि उक्त महिला का अपराधिक इतिहास रहा है कई मामलों में मुकदमा दर्ज है हाल में ही एक साल की जेल काट कर आयी है और इस घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई|

प्रभारी थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *