हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा/महराजगंज- 15 अगस्त 2025, महराजगंज जनपद के सिसवा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और निजी स्कूलों में झंडारोहण किया गया। स्कूल के बच्चों ने सुन्दर व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
सिसवा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 10 बिस्मिलनगर पिपरिया, बरवा सालिकराम, मेहदिया, मधवलिया, भूजौली, कोठीभार, सोनबरसा, चैनपुर व हरपुर पकड़ी तथा नगरपालिका सिसवा में ध्वजारोहण एवं विशेष कार्यक्रम हुए। स्कूलों में ’15 अगस्त अमर रहे’ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे। प्रा. वि. मेहदिया के प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा ने वहां उपस्थित लोगों व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें व उज्जवल राष्ट्र के भविष्य की कामना की। अध्यापकगण में सुरेश कुमार, आकाश कुमार एवं आंगनवाड़ी कत्री नीलकमल पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय व वंदना चौरसिया द्वारा हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। लिटिल स्टार एकडमी हरपुर पकड़ी घिवहाँ में भी छात्र-शिक्षकों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रबंधक पवन प्रजापति, प्रधानाचार्या स्वेच्छा मद्धेशिया व शिक्षकगण मो. रहिस अहमद, बेचई मास्टर, विशाल, आफरीन व रोशनी चौधरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों में बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति की गयी व देशभक्ति गीत गाये गए जो अति प्रशंसनीय रहे। अंत में सभी को मिष्ठान खिलाकर कार्यक्रम समाप्त किया गया।








