हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल / महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा बरईपार टोला बेलहिया निवासी एक प्रवासी युवक की लिबिया में काम करने के दौरान मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलहिया टोला निवासी दरोगा चौधरी लगभग एक वर्ष पहले रोजगार की तलाश में लिबिया गया था। वहां वह एक कंपनी में कार्यरत था। मंगलवार दोपहर अचानक काम करते समय वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घर पर मृतक की पत्नी कालिंदी देवी, बेटे दुर्गेश, हितेश और बेटी नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़ी बेटी शीतल की शादी हो चुकी है। मंगलवार को जब उसकी मौत की सूचना मोबाइल फोन से परिजनों तक पहुंची तो पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई।


