ऑटो की ठोकर से महिला घायल, राहगीर ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा रुदलापुर एच पी प्रेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को ठोंकर मार दिया जिसमें बाइक के पास खड़ी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी मौके पर मौजूद दैनिक जागरण के पत्रकार सुधीर चन्द पाण्डेय व सुशील शुक्ला ने मानवता का परिचय देते हुए प्राथमिक उपचार हेतु अपने  वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया।

आपको बता दे कि रुदलापुर पेट्रोल पंप के पास सडक किनारे खडी बाइक को लोडर आटो ने पिछे से ठोकर मार दिया बाईक के समीप खडी सोहरौन निवासी इनद्रावती देवी 32 गंभीर रूप से धायल हो गई पास खडा बेटा आकाश गुप्ता को भी हल्की चोटें आई। बाईक सवार किसी कारणवश रूके ही थे कि पिछे से आ रही आटो ने बाईक को टक्कर मार दिया और आटो भी सडक किनारे गढढे मे पलट गई।

राहगीरों मे सुधीर चन्द पाण्डेय व राजस्व कर्मी लेखपाल सुशील शुक्ला ने किसी तरह आटो मे फसे चालक को निकलवाया। वही धायल पडी महिला को उपचार के लिए। इंतजार कर रहे एमबुलेंस को समय से नही पहुचने पर अपनी निजी बाहन से घायल महिला व उनके बेटे को लेकर जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया जिससे तत्काल इलाज शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *